DNA: अग्निवीर कैसे बन गया लुटेरा?
सोनम Jul 26, 2024, 02:24 AM IST जब से अगिन्नवीर योजना लागू हुई...तभी से विपक्ष कह है कि अग्निवीर पार्टटाइम जॉब की तरह है...विपक्ष कह रहा था कि नौकरी जाने के बाद अग्निवीर लूटपाट करेंगे...और आज वो डर सही साबित हो गया...मोहाली पुलिस ने लूटपाट और चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक कैब बुक की थी...और उसके बाद कैब ड्राइवर को लूट फरार हो गए थे. गिरफ्तार लोगों में एक का नाम इश्मीत सिंह उर्फ ईशू है...जो वर्ष 2022 में अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना में भर्ती हुआ था.