DNA: चीन का `AI कमांडर` कितना खतरनाक?
सोनम Jun 19, 2024, 03:46 AM IST आपने AI मॉडल्स और AI एंकर के बारे में सुना होगा, लेकिन चीन इस मामले में बहुत आगे निकल गया है। चीन मे एक AI आर्मी कमांडर बनाया है. अभी चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी PLA वॉरगेम्स में इस AI कमांडर का इस्तेमाल करती है। साथ ही PLA ने इन डिजिटल लड़ाइयों में AI कमांडर को बड़े फैसले लेने का अधिकार भी दे रखा है। लेकिन, अब चीन की सेना इस AI कमांडर को और ज़्यादा विकसित करने के साथ उसे सेना में शामिल करने की सोच रही है।