DNA: बच्चों के मोबाइल देखने पर AIIMS की डराने वाली रिपोर्ट

सोनम Sat, 09 Mar 2024-2:33 am,

AIIMS on Kids Mobile Addiction: बच्चे online gaming के पीड़ित बनते जा रहे है और वो ज्यादातर समय गेम खेलते हुए या mobile screen को देखते हुए बिता रहे है. घर में माता-पिता अक्सर टोकते हैं कि टीवी पास से मत देखो, मोबाइल की स्क्रीन ज्यादा ना देखो...मोबाइल में ज्यादा गेम ना खेलो, लेकिन फिर भी बच्चे नहीं मानते. बच्चों को खाना मिले या ना मिले. आज की जेनरेशन के बच्चों को मोबाइल जरूर चाहिए. बच्चों के लिए मोबाइल अब सिर्फ time pass का साधन नहीं है बल्कि बीमारियां बांटने वाला उपकरण भी है. बच्चों में बढ़ रही Myopia नाम की बीमारी को लेकर AIIMS ने एक अध्ययन किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link