DNA: दिल्ली दंगों का `मास्टरमाइंड` लड़ेगा चुनाव?
Dec 26, 2024, 02:56 AM IST
दिल्ली दंगों के तीन आरोपी इस बार चुनाव लड़ते दिख सकते हैं । इन तीनों आरोपियों को आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं । इशरत जहां..जो दिल्ली दंगों की आरोपी है..उसे कांग्रेस का टिकट मिल सकता है । दूसरी तस्वीर शाहरुख पठान की है..जो दिल्ली दंगों का पोस्टर ब्वॉय था..उसे ओवैसी की पार्टी AIMIM टिकट देने पर विचार कर रही है । और तीसरी तस्वीर ताहिर हुसैन की है..जिसे AIMIM पहले जाफराबाद से टिकट दे चुकी है...इशरत जहां ओखला सीट से विधायक और राज्यसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज हाशमी की बहू हैं. जहां तक दंगे के आरोपी शाहरुख पठान की बात है तो AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने उसके परिवार से मुलाकात भी कर ली है