DNA: Mumbai Chalo -- मुंबई में कुछ खतरनाक करने वाली है AIMIM?
Sep 24, 2024, 02:26 AM IST
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेताओं ने "मुंबई चलो" का नारा दिया और महाराष्ट्र के कई शहरों से काफिला मुंबई की ओर बढ़ चला। इम्तियाज जलील के नेतृत्व में ये मार्च आगे बढ़ रहा है। सवाल उठता है कि ओवैसी अल्लाह के नाम पर भड़काऊ भाषण क्यों दे रहे हैं?