DNA: `बंटेंगे तो कटेंगे` को अजित पवार ने क्यों किया बायकॉट?
सोनम Nov 09, 2024, 23:24 PM IST बीजेपी के मेन फ्रेम कैपेनिंग स्टार...योगी आदित्यनाथ का बंटेगे तो कटेंगे लगभग हर जुबान पर है...लेकिन महायुति के सहयोगी और शरद पवार के भतीजे अजित पवार इस नारे से दूरी बना रहे है... वो महाराष्ट्र में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे का बॉयकॉट कर रहे हैं...लेकिन ऐसा हो क्यो रहा है इस रिपोर्ट में जरा देखिए।