DNA: यूपी हार के सारे `मुजरिम` मिल गए?
सोनम Jul 19, 2024, 08:34 AM IST यूपी से अब संकेत मिल चुके हैं कि योगी आदित्यनाथ ही CM रहेंगे, और केशव मौर्य को हो सकता है फिर से यूपी का संगठन संभालने को कहा जाए. यूपी में सबसे ज़्यादा सीटें जीतने के बाद अखिलेश यादव आजकल बीजेपी के मज़े लेने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। आज फिर उन्होंने ऐसा ही किया। हांलाकि मॉनसून ऑफर में अखिलेश ने ना तो विधायक शब्द लिखा, ना ही बीजेपी और ना ही केशव मौर्य का नाम लिखा।..लेकिन समझने वाले समझ गये.