DNA: `अखिल भारतीय एनकाउंटर प्रतियोगिता` में यूपी सबसे आगे!
Sep 27, 2024, 02:32 AM IST
देश भर में पुलिस एनकाउंटर्स की अनाधिकारिक प्रतियोगिता चल रही है। यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, और महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जहां एक ही नियम है—अपराधियों को पकड़ो और ठोक दो। इस हफ्ते की एनकाउंटर टैली में यूपी सबसे आगे चल रहा है।