DNA: BJP में कुछ ठीक नहीं है?
सोनम Tue, 27 Aug 2024-12:40 am,
सुबह बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की...दावा किया गया कि लिस्ट में पहले चरण के लिए 44 प्रत्याशियों के नाम हैं...लिस्ट देखकर सब हैरान थे कि दोनों पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता और निर्मल सिंह नाम सूची में नहीं था. इसी बीच जम्मू के बीजेपी दफ्तर के अंदर पचास से साठ कार्यकर्ता पहुंचे...और स्थानीय बीजेपी नेता ओम खजूरिया के समर्थन में नारेबाजी करने लगे...