DNA: UFO पर कुछ छिपा रहा है अमेरिका ?
Mar 29, 2023, 23:28 PM IST
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एलियन्स मौजद है और वो इंसानों पर नजर भी रख रहे हैं. अमेरिकी वैज्ञानिक ने दावा किया है आकाश गंगाओं में कई एलियन शिप मौजूद है. जैसे इंसान स्पेस में जाकर जानकारी एकत्रित करते है, वैसे ही एलियन्स भी हमारी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं.