DNA: भारत के आसमान पर अमेरिका का `बॉम्बर`
Apr 25, 2023, 00:03 AM IST
आज भारत और अमेरिका की वायु सेना ने पश्चिम बंगाल में साझा युद्धाभ्यास किया है. जहां यह मिलिट्री एक्सरसाइज़ चल रही है, वहां से चीनी सीमा मात्र 900 किलोमीटर दूर है. बंगाल के आसमान में आज भारतीय लड़ाकू विमानों ने चीन की नींद उड़ा दी है.