DNA: राम मंदिर से पाकिस्तान में खलबली क्यों?
Jan 24, 2024, 01:30 AM IST
DNA: भारत के अंदरुनी मामलों में बेवजह बयानबाजी करना और दखल देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। लेकिन इसबार पाकिस्तान की तरफ से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर पर टिप्पणी की गई है। पाकिस्तान को याद रखना चाहिए की जिस राम मंदिर के खिलाफ वो दुष्प्रचार कर रहा है उसका निर्माण लम्बी कानूनी प्रक्रिया के बाद हो रहा है, भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने से पहले पाकिस्तान को खुद अपना ट्रैक रिकॉर्ड देख लेना चाहिए। वर्ष 2014 में, All Pakistan Hindu Rights Movement (PHRM) ने एक Survey Report प्रकाशित की थी। इस Survey Report में पाया गया कि 1990 के बाद से पाकिस्तान में मौजूद 95% मंदिर तोड़ दिए गए हैं या नष्ट हो गए हैं।