DNA: J&K - अमित शाह ने जारी किया BJP का `संकल्प पत्र`
Sep 07, 2024, 02:18 AM IST
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में बड़ा बदलाव आया है...जिस बीजेपी ने 370 को हटाया आज उसी बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के लिए विशेष घोषणाएं की गई हैं...बीजेपी का दावा है सरकार में आने पर हर परिवार की वरिष्ठ महिला को मां सम्मान योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 18 हजार रु. दिए जाएंगे.