DNA: PoK पर नेहरू की गलतियां
Dec 07, 2023, 03:00 AM IST
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर संशोधन बिल पर दूसरे दिन बहस चल रही थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कश्मीरी प्रवासियों के लिए दो सीट और PoK से विस्थापितों के लिए एक सीट Reserve करने का प्रावधान था । इसी पर बहस के दौरान जब गृहमंत्री अमित शाह ने बोलना शुरु किया तो बात पहले धारा-370 पर पहुंची..और फिर बढ़ते-बढ़ते पंडित नेहरू तक पहुंच गई । अमित शाह ने कश्मीर की समस्या के लिए पंडित नेहरु को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और फिर PoK बनने के पीछे पंडित नेहरु के दो Blunders का जिक्र किया.