DNA: सुसाइड कैपिटल बना अमरावती!
सोनम Jun 22, 2024, 03:04 AM IST महाराष्ट्र के अमरावती से चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है. अमरावती किसानों के लिए सुसाइड कैपिटल बनती जा रही है. वर्ष 2024 किसानों के लिए काल बन गया है...जनवरी से मई 2024 के बीच किसानों ने सबसे ज्यादा सुसाइड महाराष्ट्र के अमरावती में किए हैं.