DNA: पाकिस्तान के गुस्से पर `मजे` लेने वाला विश्लेषण
Apr 12, 2023, 23:49 PM IST
जम्मू-कश्मीर में G-20 की बैठक होने वाली है और इस बैठक से पाकिस्तान को तकलीफ हुई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज कर कहा है कि वह भारत के इस कदम से नाराज है. DNA में पाकिस्तान के गुस्से पर 'मजे' लेने वाले इस विश्लेषण को.