DNA: Madarsa on India Nepal Border: भारत नेपाल सीमा पर मदरसों का मकसद क्या है?
सोनम Mar 08, 2024, 02:59 AM IST आज उत्तर प्रदेश सरकार की उस SIT रिपोर्ट का विश्लेषण करेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश के तेरह हजार से ज्यादा मदरसों को बंद करने की सिफारिश की गई है । इनमें से सैकड़ों मदरसे ऐसे हैं जिनपर भारत विरोधी गतिविधियों और धर्मांतरण की साजिश रचने का शक है । हमने DNA में डेढ़ वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के उन जिलों के मदरसों का रियलिटी चेक किया था जो नेपाल बॉर्डर से सटे हैं । इस रियलिटी चेक में वही खुलासे हुए थे जो अब SIT रिपोर्ट में हुए हैं । जैसे कि - मदरसों में चलने वाले हवाला रैकेट..मदरसो को खाड़ी देशों से मिलने वाली विदेशी फंडिंग..मदरसों के निर्माण के नाम पर मिलने वाली रकम का धर्मांतरण में इस्तेमाल.