DNA: कर्नाटक में BJP की हार का विश्लेषण...इन मुद्दों से दूरी...बनी हार की वजह
May 13, 2023, 23:30 PM IST
कर्नाटक में BJP को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी को इस बार केवल 65 सीटें पर ही जीत मिली है. तो वहीं कांग्रेस को 136 (बहुमत से ज्यादा) सीटों पर विजय प्राप्त हुई है. JDS को मात्र 19 सीटों पर ही संतुष्ट करना पड़ा है.