DNA: बंगाल में `चुनावी हिंसा` का `फर्स्ट फेज`
सोनम Apr 20, 2024, 02:47 AM IST एक तरफ लोकसभा की 102 सीटों पर वोटिंग के दौरान मतदाताओं में गर्मजोशी देखी गई । तो दूसरी तरफ बंगाल में वोटिंग के दौरान माहौल गर्म रहा । एक तरफ भारी गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया । तो दूसरी तरफ बंगाल में मौसम की गर्मी के साथ हिंसा की गर्मी थी । एक तरफ बढ़ती गर्मी के साथ फर्स्ट फेज का वोटिंग Percentage बढ़ रहा था तो दूसरी तरफ बंगाल में हिंसा का Percentage बढ़ता चला गया । सबसे ज्यादा वोटिंग भी बंगाल में हुई है और सबसे ज्यादा हिंसा भी बंगाल में ही हुई है ।