DNA: मई वाली गर्मी अप्रैल में कैसे आ गई
Apr 20, 2023, 23:52 PM IST
कल मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की थी और आज बारिश से दिल्ली-NCR के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. लेकिन इसके बाद एक बार फिर चुभती हुई गर्मियों की वापसी हो जाएगी. DNA में देखिए आज का विश्लेषण इसी मुद्दे पर.