DNA: नूंह दंगे की `डरावनी तस्वीरों` का विश्लेषण
Aug 04, 2023, 00:18 AM IST
हमने आपको DNA में कल दिखाया था कि ब्रज मंडल शोभायात्रा में पथराव और दंगे की साजिश, कुछ दिन पहले से ही रची जा रही थी। हमने आपको कुछ Social Media Post दिखाए थे, जिसमें नूंह में भीड़ जुटाकर, शोभायात्रा को टारगेट करने की योजना बनाई जा रही थी। जैसे ही देश की जनता को नूंह हिंसा के साजिशकर्ताओं के बारे में पता चला, वैसे ही दूसरी टीम Active हो गई है। पहली टीम ने जहां दंगाइयों की धार्मिक पहचान को लेकर अफवाह फैलाई थी, वैसे ही अब दूसरी टीम तस्वीरों और Videos में छेड़छाड़ करके अफवाह फैला रही है.