DNA: कोलकाता रेपकांड.. बुरा फंस गईं ममता!
सोनम Sep 01, 2024, 02:22 AM IST कोलकाता में डॉक्टर बेटी के रेप और मर्डर के बाद मचे बवाल को लेकर है... मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को... 22 अगस्त को पहली चिट्ठी लिखी थी... जिसमें रेप-मर्डर को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग की गई थी... लेकिन 8 दिन के अंदर ही सीएम ममता ने... पीएम मोदी के नाम दूसरी चिट्ठी लिख दी... जिसका जवाब अब केंद्र सरकार ने दे दिया है.