DNA: Supreme Court on Electoral Bonds: 4 महीने क्यों मांग रहा था SBI... पता है आपको ?
सोनम Mar 11, 2024, 23:42 PM IST Electoral Bonds Update: सुप्रीम कोर्ट ने 6 मार्च तक SBI को electoral bonds की जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश दिया था । लेकिन SBI ने इसके लिए 30 जून तक का समय मांगा था । लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने SBI की सारी दलीलों को खारिज कर दिया और कल यानी 12 मार्च तक सारी सूचना देने का आदेश दे दिया । लेकिन सवाल ये है कि अब SBI 24 घंटे में वो जानकारी कैसे देगा, जिसे सार्वजनिक करने के लिए उसे 4 महीने का वक्त चाहिए था ?