DNA: `नेता` केजरीवाल को जमानत..CM केजरीवाल को नहीं !

सोनम Fri, 10 May 2024-11:48 pm,

50 दिन के बाद अरविंद केजरीवाल को 22 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है और वो जेल से बाहर भी आ चुके हैं । लेकिन यहां दिलचस्प बात ये है कि वो जेल बतौर CM केजरीवाल गए थे..लेकिन अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर AAP नेता केजरीवाल बनकर निकले हैं । सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए जमानत दी है । और मुख्यमंत्री पद के अधिकार और कर्तव्य निभाने के लिए नहीं । ये पहली बार हुआ है जब किसी को चुनाव प्रचार के लिए जमानत पर छोड़ा गया है । लेकिन सवाल ये है कि क्या केजरीवाल को बेल...चुनाव में AAP के लिए बूस्टर साबित होगी ? क्या 22 दिन के चुनाव प्रचार में..केजरीवाल अपने विरोधियों के खिलाफ इक्कीस साबित हो सकेंगे ? आज हमने इन्हीं सारे सवालों का DNA टेस्ट किया है ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link