DNA: Blue Sapphire मॉल की अमानवीयता का विश्लेषण
सोनम Mar 04, 2024, 23:24 PM IST कल दोपहर बाद से ही ज़ी न्यूज एक खास मुहिम चला रहा है। हम ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में बरती गई लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं, जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी। रविवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा के Blue Sapphire मॉल में लिफ्ट के ऊपर लगा एक लोहे का structure टूटकर गिर गया, जिसमें दबकर दो मासूम लोगों की मौत हो गई। लोहे का स्ट्रक्चर कुछ पेंच के सहारे टिकाया गया था, जो पिछले काफी समय से हादसे का इंतजार कर रहा था। अपनी रिपोर्टिंग के दौरान हमें मॉल प्रशासन की लापरवाही और अमानवीय हरकतों की जानकारी मिली है.