DNA: मुहर्रम का मातम हिंदू बच्चे क्यों मनाएं?
सोनम Jul 17, 2024, 02:16 AM IST Muharram 2024 Update: गुजरात के जामनगर में एक आंगनवाड़ी में बच्चों को कोर्स की किताबें नहीं, बल्कि मुहर्रम मनाने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। जामनगर के सोनलनगर की आंगनवाड़ी में बच्चों को मुहर्रम जुलूस में नारेबाजी कैसे की जाती है। ये सिखाया गया है। इस आंगनवाड़ी में बड़ी संख्या में हिंदू बच्चे पढ़ते हैं। उनसे मुहर्रम का मातम मनवाया गया। उनसे 'या हुसैन' के नारे लगवाए गए।