DNA: कोरोना के बाद..चीन में `रहस्यमय` बीमारी की दहशत
Nov 24, 2023, 03:15 AM IST
चीन में इन दिनों बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. बीमार बच्चों से अस्पताल भरा हुआ है. अस्पताल में माता-पिता अपने बच्चों को इलाज के लिए लेकर पहुंच रहे हैं. चीन में जिस तेजी से बच्चों में बीमारी फैल रही है, उसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दुनिया भी इसे लेकर फिक्रमंद है। क्योंकि, कोरोना की तरह अगर बच्चों की ये बीमारी दुनिया में फैल गई। तो हालात कितने खतरनाक होंगे इसकी कल्पना तक करना मुश्किल है।