DNA: भारत विरोधी एजेंडा...चीन का प्रोपेगेंडा

Aug 07, 2023, 23:15 PM IST

करीब 2 वर्ष पहले ED यानी Enforcement Directorate ने Money laundring के एक मामले में News click नाम के एक NEWS PORTAL का पता लगाया था। जांच में ये पता चला था कि ये NEWS PORTAL, चीन से पैसे लेकर, उनका एजेंडा देश में चला रहा है। जांच में ये पता चला था कि इस NEWS PORTAL से जुड़े एक व्यक्ति का संबंध भीमा कोरेगांव हिंसा से भी था।। उस वक्त देश के विपक्ष ने ED की कार्रवाई को तानाशाही बताया था, लेकिन आज एक अमेरिकी अखबार The new york times ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आज हम इस खुलासे के बारे में आपको बताएगें, उसके अलावा चीन और कांग्रेस के Connection पर बीजेपी के हमलावर तेवर की वजह भी बताएंगे।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link