DNA: व्हाइट हाउस में भारत विरोधी `डिजाइनर पत्रकार` बेनकाब
सोनम May 08, 2024, 00:08 AM IST आज भी अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने खालिस्तानी आतंकी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नु को लेकर बयान दिया है। जिसमें कहा कि भारत को पन्नु की हत्या की साजिश के मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। मैथ्यू मिलर ने ये जवाब तब दिया जब उनसे एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया. अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली ये प्रतिक्रियाएं सामान्य नहीं हैं। अक्सर, DNA में हम एक शब्द इस्तेमाल करते हैं, Designer पत्रकार। तो अमेरिका के भारत विरोधी बयानों के पीछे ऐसे ही कुछ Designer पत्रकार हैं.