DNA: चुनाव से पहले कश्मीर में सेना का Mission `All out`
Aug 29, 2024, 23:02 PM IST
जम्मू कश्मीर में तीन चऱणों में मतदान होना है जिसके लिए अर्धसैनिक बलों की 500 अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई है. यानी 5 हजार से ज्यादा जवान. ये सभी जवान राजौरी, पुंछ, रियासी, डोडा, किश्तवाड़ औऱ कठुआ में चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा करेंगे. जम्मू से लगे इंटरनेशनल बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अपनी तैनाती में 2 हजार जवानों की बढ़ोतरी की है.