DNA: पिता के कातिल को जनता था असद ?
Apr 20, 2023, 23:26 PM IST
अतीक-अशरफ हत्याकांड में आज पुलिस ने हत्या वाली जगह क्राइम सीन को दोहराया है. शूटर अरुण मौर्य माफिया अतीक के बेटे असद के व्हाट्सअप ग्रुप का हिस्सा रह चुका है. असद ने शेर-ए-अतीक के नाम से ग्रुप बनाया था. जिसमें अतीक से जुड़ी कहानियां शेयर की जाती थी.