DNA: ज्ञानवापी मस्जिद में प्राचीन मंदिर का `ASI सर्टिफाइड सच`
सोनम Jan 26, 2024, 23:22 PM IST ASI की रिपोर्ट के मुताबिक प्राचीन मंदिर के मुख्य द्वार को ही मस्जिद के मुख्य द्वार में बदला गया. मस्जिद परिसर का पश्चिमी हिस्सा और पश्चिमी दीवार..असल में मंदिर की है. इन सबूतों के आधार पर इस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि ज्ञानवापी मस्जिद..मंदिर के अवशेषों पर नहीं खड़ी बल्कि मस्जिद ही पहले प्राचीन मंदिर था । क्योंकि ASI ने ज्ञानवापी परिसर की खुदाई नहीं की है..बल्कि मस्जिद के अंदर सिर्फ सर्वे किया है । और जो भी चीजें मिली हैं वो मस्जिद की जमीन के अंदर से नहीं बल्कि मस्जिद के अंदर से मिली हैं