DNA: ASI को मंदिर में मस्जिद दिखता है?
सोनम Aug 09, 2024, 22:56 PM IST DNA: देश में जब कभी भी और कहीं भी कोई मंदिर-मस्जिद विवाद होता है तो इस विवाद को सुलझाने के लिए अदालतें सबसे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI की मदद मांगती हैं. ASI सर्वे करता है और सर्वे रिपोर्ट में मंदिर या मस्जिद होने के तथ्य देता है. लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा में ASI की समझ पर सवाल उठ रहे हैं. मध्य प्रदेश के विदिशा में मंदिर और मस्जिद का एक अनोखा विवाद सामने आया है जो हिंदू वर्सेज मुसलमान नहीं है बल्कि हिंदू वर्सेज ASI है.