DNA: डूब गया असम?
सोनम Jul 05, 2024, 02:02 AM IST Assam Floods 2024: मानसून आने के बाद से अबतक असम में बाढ़ और बरसात 46 लोगों की जान ले चुकी है । अकेले बुधवार को ही 8 लोगों की मौत हुई है । असम के 35 जिलों में से 29 बाढ़ में डूबे हुए हैं...सोलह लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं..करीब तीन लाख लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है..असम में कितनी भयंकर बाढ़ आई हुई है.