DNA: कोरोना वैक्सीन! एक और धमाके से हिली दुनिया!
सोनम May 09, 2024, 00:02 AM IST अब हम कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी Astrazeneca के उस बिजनेस मॉडल को डिकोड करेंगे । जिसके तहत उसने पहले तो ये माना कि उसकी कोरोना वैक्सीन से गंभीर साइड इफेक्टस हो सकते हैं..और अब उसने अपनी सारी कोरोना वैक्सीन बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया है । 29 अप्रैल को AstraZeneca ने ब्रिटेन की एक अदालत में माना कि उनकी वैक्सीन से खून के थक्के जमने और प्लेटलेट्स गिरने जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं। 7 मई को AstraZeneca ने दुनियाभर से अपनी वैक्सीन को वापस मंगाने का ऐलान कर दिया ।