DNA: कोरोना वैक्सीन.. हार्ट-अटैक.. नए खुलासे से हिली दुनिया
सोनम Wed, 01 May 2024-2:16 am,
कोरोना काल का भयावह दौर आपको याद होगा, जिसकी वजह से हमे और आपको देश में लॉकडाउन के दौर से गुजरना पड़ा था। लेकिन जब कोरोना ख़त्म हुआ तब अचानक हार्टअटैक से मौत के केस सामने आने लगे। इस तरह की ख़बरें फैलने लगी कि कोरोना वैक्सीन के Side Effect की वजह से ऐसा हो रहा है। इसे लेकर कई देशों में स्टडी भी हुई। लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका। अब पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी Astrazeneca ने माना है, कि उनकी वैक्सीन से कुछ मामलों में TTS यानी थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (Thrombosis Thrombocytopenia Syndrome) हो सकता है। इस बीमारी से शरीर में खून के थक्के जम जाते हैं और प्लेटलेट्स की संख्या गिर जाती है।