DNA: मैंटा रे - समंदर में `भूत`!
सोनम Fri, 17 May 2024-3:02 am,
अब हम Ghost Shark और Manta Ray की बात करेंगे...ये नाम सुनकर आपको ऐसा लग रहा होगा जैसे हम किसी समुद्री जीव की बात कर रहे है.....लेकिन ये समुद्री जीव नहीं, बल्कि समुद्र के अंदर चलने वाली वो घातक मशीनें हैं जो दुश्मन को राख बना सकती हैं. Ghost Shark और Manta Ray नाम के underwater drone को ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने तैयार किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने Ghost Shark को दुनिया के सामने पेश किया था. इसके prototypes को 'दुनिया का सबसे 'Advanced Undersea Autonomous Vehicle' माना गया है...ये underwater drone समंदर के अंदर एक साथ कई काम को अंजाम दे सकता है