DNA: `हवस के पुजारी`.. किस बात पर भड़के बाबा बागेश्वर?
Oct 02, 2024, 02:36 AM IST
बाबा बागेश्वर ने 'हवस के पुजारी' नाम के फिल्मी डायलॉग पर सवाल उठाते हुए 'हवस का मौलाना' इस्तेमाल ना करने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 'हर बार हिन्दुओं को ही निशाना क्यों बनाया जाता है. 'हवस के पुजारी' की जगह हवस का मौलवी क्यो नहीं हो सकता?' उनके बयान से नया विवाद शुरू हो गया है।