DNA: बहराइच का `दरिंदा` अब बताएगा हत्या की पूरी कहानी?
सोनम Oct 17, 2024, 23:06 PM IST यूपी STF ने रामगोपाल की हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर किया है। मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिम को गोली लगने के बाद पकड़ लिया गया। बहराइच के नानापारा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है। देखें एनकाउंटर का EXCLUSIVE वीडियो और जानें पुलिस ने आरोपियों को कैसे ट्रेस किया।