DNA: Bahraich - क्या आखिरी भेड़िया और अग्रेसिव हो गया है?
Sep 11, 2024, 02:36 AM IST
बहराइच से एक राहत भरी खबर आई. आदमखोर भेड़ियों के वुल्फ पैक का पांचवां भेड़िया पकड़ा गया. लेकिन इसके तुरंत बाद झुंड के आखिरी और घायल भेड़िये ने हमला कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आखिरी भेड़िया और अग्रेसिव हो गया है?