DNA: बकरीद.. गौ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
सोनम Jun 18, 2024, 03:10 AM IST 15 जून को पुलिस को खबर मिली कि मंडला के भैसवाही गांव में गोमांस की तस्करी हो रही है। खबर ये मिली कि यहां के कुछ घरों में गोमांस रखा हुआ है, और कुछ गायों को काटकर बकरीद में बांटने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई की तो उन्हें एक Slaughter House मिला, इसके अलावा कुछ गाड़ियों में करीब 150 गाय बरामद हुईं। इस इलाके के करीब 10 से 11 घरों में छापेमारी हुई, तो उनके फ्रीजर में गोमांस भी मिला.