DNA: Bangladesh Crisis - हिन्दुओं के जिक्र से राहुल गांधी को परहेज क्यों?
सोनम Aug 09, 2024, 22:56 PM IST DNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद युनुस को अंतरिम सरकार के गठन पर बधाई दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 55 शब्दों के ट्वीट में मोहम्मद यूनुस को नई जिम्मेदारियों की बधाई दी। शांति बहाली के साथ-साथ हिंदूओं के अलावा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई लेकिन जब देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मोहम्मद यूनुस को बधाई दी तो उनके 29 शब्दों के ट्वीट में कहीं भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, या अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा का जिक्र नहीं था। ना ही उन्होंने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़ी कोई बात लिखी।