DNA: कोलकाता में बांग्लादेश के MP की `सुपारी किलिंग`

सोनम Thu, 23 May 2024-12:04 am,

भारत में पिछले आठ दिनों से लापता बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई है । पुलिस के मुताबिक सांसद अजीम की हत्या..बांग्लादेश से आए सुपारी किलर्स ने की है. आठ दिनों तक बांग्लादेश के सांसद की गुमशुदगी एक मिस्ट्री बनी हुई थी । अब उनकी हत्या एक मिस्ट्री बन गई है. सवाल ये है कि बांग्लादेश के सांसद की भारत में हत्या किसने की होगी ?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link