DNA: छोटे बच्चों को कफ सीरप की दवाई देने से पहले हो जाएं सावधान
Dec 23, 2023, 10:59 AM IST
DNA: सर्दी, ज़ुकाम और खांसी की आवाज़ घरों से आनी लगती है, खासकर बच्चे सबसे पहले सर्दी-खांसी से परेशान होते है...हम सब भी बच्चों को जुकाम और खांसी होते ही सबसे पहले cough syrup देते है...ताकि बच्चे को राहत मिल जाए...लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस cough syrup को आप बच्चे को पिला रहे है वो बच्चे की सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है...cough syrup पिलाते हुए हम सब यही सोचते हैं कि इससे बच्चे को खांसी और जुकाम से राहत मिलेगी...लेकिन अब हम आपको जो बताने जा रहे है उसे आप बहुत ध्यान से सुनिए...क्योंकि cough syrup से जुड़ा से विश्लेषण सीधा आपसे और आपके बच्चों की सेहत से जुड़ा हुआ है.