DNA: Lift इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए
Oct 07, 2023, 12:51 PM IST
High Rise Societies, जिसे कई लोग Multi Floor Apartment भी कहते हैं। ज्यादातर बड़े शहरों में इस तरह के घर बनाए जाते हैं, जिसमें सैकड़ों Apartment होते हैं। 10...15....20 यहां तक की कई Apartment तो 40 Floor के भी बनाए जाते हैं. ऊंचे ऊंचे रिहायशी Apartments में रहने वाले लोगों के लिए अपने घर के दरवाजे तक पहुंचने के दो ही रास्ते हैं, पहली है सीढ़ियां, और दूसरा है Elevator जिसे आप Lift भी कहते होंगे. आज की खबर High Rise Societies में रहने वाले लोगों को जरूर देखनी चाहिए