DNA: अज़ान के वक्त...भजन सुनना गुनाह है?
सोनम Mar 19, 2024, 02:06 AM IST कर्नाटक के बेंगलुरू में एक दुकानदार को कुछ मुस्लिम युवकों ने इसलिए पीटा क्योंकि वो अज़ान के वक्त अपनी दुकान में स्पीकर पर भजन और हनुमान चालीसा सुन रहा था। अब ये जांच का विषय है कि क्या कर्नाटक में अज़ान के वक्त हिंदू परिवारों को हनुमान चालीसा या भजन सुनने की इज़ाजत है या नहीं? क्योंकि हमारी जानकारी के मुताबिक देश में हर किसी को अपने धर्म का पालन करने की और आराधना का मौलिक अधिकार मिलता है।