DNA: हिन्दुओं को भागवत की नसीहत!
Oct 13, 2024, 02:34 AM IST
आज नागपुर में संघ मुख्यालय के अंदर भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया...जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा की...इस पूजा में तलवार, बर्छी और ढाल को तिलक लगाया गया और उनपर पुष्प चढ़ाए गए. शस्त्र पूजा के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भाषण भी दिया...भाषण में बांग्लादेश के हिंदुओं का जिक्र करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि बांग्लादेश का हिंदु संगठित था...इसी एकता के बल पर कट्टरपंथियों के सामने टिक पाया है.