DNA: भाईजान का `मिशन भड़काओ मुस्लिम`!
Oct 13, 2024, 02:38 AM IST
मोहन भागवत ने विजयदशमी के मौके पर एकजुट रहने का मंत्र दिया.. तो वहीं दूसरी तरफ ओवैसी ने भी एकता का नारा दे रहे हैं.. लेकिन ओवैसी अपने इस नारे में एकजुटता से ज्यादा मरने मारने की दुहाई दे रहे हैं.. वक्फ बोर्ड के नाम पर ओवैसी किस तरह से मुसलमानों को लामबंद कर रहे हैं उसका एक ट्रेलर देखिए.