DNA: Bhajan Lal Rajasthan New CM Update: महारानी के हाथ लगी `मायूसी`?
Dec 13, 2023, 03:44 AM IST
Bhajan Lal Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर इस रेस में शामिल कई बड़े नामों को मायूसी हुई । जिनमें सबसे बड़ा नाम है - वसुंधरा राजे सिंधिया का । जिन्होंने खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए खूब हाथ पैर मारे । लेकिन आखिर में हुआ क्या ? वसुंधरा राजे के हाथ में आई वो पर्ची..जिसमें मुख्यमंत्री का नाम लिखा था । लेकिन वो नाम भजनलाल शर्मा का था । सोचिये..वसुंधरा राजे सिंधिया को कितना बुरा लगा होगा जब भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखने की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंप दी गई.