DNA: बाइडेन-मोदी की जोड़ी हिट है!
Sep 08, 2023, 23:14 PM IST
भारत (India) में आयोजित हो रही जी20 समिट (G20 Summit) में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) दिल्ली पहुंच चुके हैं. जो बाइडेन राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं. एयरपोर्ट पर जो बाइडेन का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जो बाइडेन को रिसीव किया. इसके बाद जो बाइडेन ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं.